भूलकर भी इन लोगों को नहीं खाना चाहिए देसी घी, झेलनी पड़ सकती है तकलीफें !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

वैसे तो घी को कब्ज के लिए बहुत फायदेमंद बताया गया है।

खराब डाइजेशन

लेकिन अगर आप खराब डाइजेशन से जूझ रहे हैं और खाना पचने का प्रोसेस धीमा रहता है तो अपनी डाइट में घी को बिल्कुल ना शामिल करें।

अगर आप नॉन एल्कोहलिक फैटी लीवर के मरीज हैं या फिर लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो चुके हैं।

फैटी लीवर या लीवर सिरोसिस

इन परिस्थितियों में घी का सेवन कतई नहीं करना चाहिए। फैटी लीवर की समस्या होने पर घी जहर की तरह काम करता है और नुकसान पहुंचाता है।

अगर आप सर्दी-जुकाम या मौसमी बुखार से घिरे हैं तो देसी घी को बिल्कुल ना खाएं।

मौसमी बुखार होने पर घी ना खाएं

मौसमी बुखार-जुकाम से शरीर में घी इस कफ को और भी ज्यादा बढ़ाने लगता है। इसलिए खांसी और बुखार में घी का सेवन बिल्कुल ना करें।

अगर आप हाई ब्लड प्रेशर, हाईपर टेंशन से गुजर रहे हैं तो देसी घी को डाइट में ना शामिल करें।

हाई ब्लड प्रेशर के मरीज

हेल्दी फैट होने के बावजूद ये नसों को ब्लॉक करने लगता है जिससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है।

Watermelon Benefits: गर्मियों में सेहत के लिए तरबूज है हेल्दी फ़ूड, जानें इसे खाने का सही तरीका और समय?