Gmail Account होने वाला है Hack, जाने इससे बचने के उपाय

By: Resham Singh

Google एक बहुत बड़ी Company है, जिसका उपयोग से हर एक SmartPhone Use करने वाला कर ही रहा है।

इसमें कई सारे Apps हैं, जिसमें Google Account का उपयोग होता है, और उसका Access होता है।

ऐसे में हमारा सारा डाटा Google के पास है और अगर कोई हमारा Google Account Hack करता है।

तब उसके पास हमारी छोटी सी छोटी जानकारी जा सकती है। ऐसे में अपना Google Account Safe रखना हमारे लिए बहुत ज्यादा जरूरी है।

Google एक बहुत बड़ी कंपनी है, जो की Security और Safety करें जानी जाती है। और फिर हम सब का विश्वास उस पर बहुत ज्यादा है।

ऐसे में Google का कहना है, कि वह अपनी Security और सेफ्टी के लिए हर दिन कोशिश करता है।

कि कोई भी Hacker उसकी सिक्योरिटी को Bypass ना कर सके।

आप भी जानकर का हैरान हो गए होंगे और परेशान हो रहे होंगे कि कहीं आपका Gmail Account Hack ना हो जाए।

अगर आप ब्राउजिंग करते हैं, तो आपको सतर्क रहकर ब्राउजिंग करना है और Hacker से बचने के लिए।

आपको अपने ब्राउज़र में Enhance Safety Mode को On करके रखना चाहिए, और अपने ब्राउज़र और अपने कंप्यूटर को स्कैन करते रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें |

आपका Google Account होने वाला है Hack ! जाने Hackerसे बचने के उपाय