Google ने किया एक साथ कई फीचर्स को बंद

By: Resham Singh

अब आप अपने फोन से ऑडियोबुक को कास्ट तो कर सकेंगे लेकिन प्ले या कंट्रोल नहीं कर सकेंगे।

Google Assistant के जरिए मीडिया अलार्म, रेडियो अलार्म, म्यूजिक अलार्म सेट करने की सुविधा बंद होगी।

स्मार्ट स्पीकर और स्मार्ट डिवाइस पर स्टॉपवॉच को मैनेज की सुविधा खत्म होगी।

वॉयस कमांड के जरिए ई-मेल, वीडियो और ऑडियो मैसेज नहीं भेजे जा सकेंगे, लेकिन कॉलिंग और टेक्स्ट मैसेज की सुविधा मिलेगी।

गूगल कैलेंडर में वॉयस कमांड के जरिए इवेंट की री-शेड्यूल करना बंद होगा।

गूगल मैप्स में असिस्टेंट ड्राइविंग मोड का इस्तेमाल बंद यानी ड्राइविंग मोड में असिस्टेंट के जरिए मीडिया कंट्रोल, कॉलिंग और मैसेजिंग बंद।

इसके अलवा Fitbit Sense और Versa 3 डिवाइस पर वॉयस कमांड का सपोर्ट भी बंद होगा।

स्पीकर और स्मार्ट डिस्प्ले के जरिए की कॉलिंग होगी लेकिन कॉलर आईडी नहीं दिखेगी।

स्लीप समरी की जानकारी अब केवल गूगल स्मार्ट डिस्प्ले पर ही मिलेगी।

इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स बंद हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें |

इन 5 तरीको से Google बना रहा है, बेरोजगारों को मालामाल