इन कारणों के वजह से जिम में हो सकती है हार्ट अटैक?

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

जिम से बेहतरीन रिजल्ट पाने के लिए अपनी लिमिट्स को पुश करना चाहिए।

क्षमता से ज्यादा जोर लगाना

लेकिन इस दौरान यह भी देखना चाहिए कि कितना पुश करने की जरूरत है। क्षमता से ज्यादा जोर लगाने से दिल पर प्रेशर बढ़ सकता है।

वर्कआउट के दौरान दिल की समस्याओं के संकेतों को नजरअंदाज करना बड़ी गलती है।

असहज होने पर ना रुकना

सीने में दर्द, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ या दिल की धड़कन तेज होना जैसे लक्षणों को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

गलत तरीके से एक्सरसाइज करने से न सिर्फ उसका फायदा कम मिलता है बल्कि चोट लगने का खतरा भी बढ़ जाता है।

सही तरीके से एक्सरसाइज ना करना

वेटलिफ्टिंग के दौरान पीठ को झुकाना या वजन को उठाने के लिए झटके का इस्तेमाल करना जैसी गलत तकनीक दिल और अन्य मांसपेशियों पर दबाव डाल सकती हैं।

जिम में कई लोग वार्मअप और कूलडाउन को छोड़ देते हैं, लेकिन यह एक आम गलती है।

वार्मअप और कूलडाउन पर ध्यान न देना

वार्मअप एक्सरसाइज मांसपेशियों तक ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर शरीर को तैयार करता है।

ये 5 आदतें आपकी पूरी जिंदगी बदल देगी, हेल्थ पर भी नहीं पड़ेगा कोई इफ़ेक्ट।