By: Resham Singh
किसी भी टॉक्सिक रिलेशनशिप में कवर्ट अब्यूज होना बहुत ही खतरनाक हैं, क्योंकि यह एक तरह का अत्याचार या दुर्वव्यवहार होता हैं।
इसमें व्यक्ति मेंटली और इमोशनली रूप से परेशानी झेलता हैं साथ ही उनके पार्टनर उनकी कैपेबिलिटी और बिहेवियर पर बेवजह सवाल खड़ा करते हैं।
व्यक्ति तनाव और उतार-चढ़ाव के वजह से काफी परेशान और निराश रहने लग जाता हैं साथ ही उन्हें अपने क्षमताओं पर डाउट होने लग जाता हैं।
खासतौर से जब उनके पार्टनर्स उनके फीलिंगस और विचारों को इम्पॉर्टन्स देना बंद कर देते हैं।
बार-बार उनके रहन-सहन और तौर-तरीके पर सवाल उठने के कारण व्यक्ति को अपनी लाइफस्टाइल पर भ्रम होने लग जाता हैं।
ऐसा लगने लगता है कि सामने वाला आदमी हमारी पीठ-पीछे बुराइयां ही करती हैं।
हर गलती के लिए जिम्मेदार साबित होने के कारण व्यक्ति हर वक्त चिंतित और स्ट्रेस में रहता हैं।
उन्हें बार-बार यह लगता हैं कि कहीं फिर बिना किसी गलती के उन्हें जिम्मेदार न ठहराया जाए।
जो भी व्यक्ति कवर्ट अब्यूज से परेशान रहते हैं।
जब वो खुल कर किसी से अपना दुख नहीं बता पाते हैं तो वो खुद को अकेला कर लेते हैं।