By: Resham Singh
All Images Credit to Google
Xiaomi के लैंडिंग पेज पर Xiaomi Fan Festival 2024 के लिए बहुत बड़ी सेल का आयोजन किया है।
लिस्टिंग के अनुसार पॉपुलर Xiaomi 14 (12 GB + 512 GB) फोन को 10 हजार रुपये की भरी छूट पर ख़रीदा जा सकता है।
Xiaomi कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले 69,999 रुपये में लॉन्च किया था जोकि डिस्काउंट के बाद अब यह स्मार्टफोन 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसके साथ ही इस समर्टफोने को ICICI और HDFC के क्रेडिट कार्ड खरीदने पर 5000 रुपये की इंस्टेंट छूट भी दी जा रही है।
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.36 इंच की पंच-होल ओएलईडी LTPO डिस्प्ले दी गई है। इसमें 2670 x 1200 का पिक्सल रिजॉल्यूशन प्रदान किया जा रहा है।
यह स्मार्टफोन परफॉरमेंस के मामलो में, 4 नैनोमीटर फैब्रिकेशन के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है।
यह चिपसेट अब तक का सबसे तेज चिपसेट में से एक है। साथ ही इस पर यूजर्स को 3.3 गीगाहर्ट्ज हाई क्लॉक स्पीड मिल जाती है।
Xiaomi 14 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें Leica कैमरा लेंस, OIS के साथ 50 MP का प्राइमरी सेंसर भी मौजूद है।
वहीं, फ्रंट कैमरा के मामले में यह डिवाइस 32 MP के सेल्फी और वीडियो कॉलिंग कैमरा भी उपलब्ध कराया गया है।
इस समर्टफोने में 4,610mAh की बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 90W का फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध कराइ गयी है।