अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मनाते दिखें कई Bollywood हस्तियां

By: Resham Singh

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस 8 दिवसीय समारोह का उद्घाटन की शुरुआत किया।

गोवा के खूबसूरत समुद्र तटों के बीच 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आगाज हो गया है।

उद्घाटन समारोह में शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, श्रिया सरन से लेकर पंकज त्रिपाठी, श्रेया घोषाल और सुखविंदर सिंह मौजूद थे।

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव समारोह की मेजबानी अपारशक्ति खुराना और करिश्मा तन्ना ने किया।

इस समारोह में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी Event में मौजूद हैं। माधुरी दीक्षित को भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए शॉल, शील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय जूरी मेंबर्स में Jose Luis Alcan, Jerome Paillard, Miss Helen Leek, Miss Catherine Dussart, Shekhar Kapur को मंच पर सम्मानित किया गया।

Opening Ceremony में Actress Nushrat Bharucha ने फिल्म 'पुष्पा' के 'सामी-सामी' गाने में परफॉर्म कर साउथ इंडियन फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतिनिधित्व किया।

फिल्म 'RRR' के गाने 'नाटू-नाटू' पर Perform कर Oscar Award के गौरव की याद को ताजा किया।

फिल्म 'पठान' के 'झूमे जो पठान', 'रमैय्या वस्तावैय्या' गाने पर डांस कर बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से हिंदी फिल्मों की बड़ी वापसी का महोत्सव मनाया।

वहीं शाहिद कपूर ने भी अपनी फिल्मों के गाने धुन, 'धन तनन', 'तू मेरे अगल-बगल', 'साड़ी के फॉल सा' और 'धतिंग नाच' जैसे सुपरहिट गानों पर जमकर डांस कर अपना स्वैग दिखा दिया।