WC 2023: India ने Sri Lanka को हराया, Md. Shami बने हीरो

By: Resham Singh

 03-11-2023

भारतीय क्रिकेट टीम ने मौजूदा World Cup 2023 में श्रीलंका को हराकर लगातार सातवीं जीत अपने नाम की है। यह भारत वासियों के लिए बहुत गर्व की बात है।

India और Sri Lanka के मैच में, बोर्ड पर 357 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद इंडिया के गेंदबाजों ने, श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पछाड़ा।

मैच का सिलसिला तब शुरू हुआ, जब जयप्रीत बुमराह ने ने स्टंप्स के सामने पथुम निसांका को फंसाया, फिर मोहम्मद सिराज ने दो ओवर से भी कम समय में श्रीलंका का तीन विकेट ले लिया।

जब बारी आई मोहम्मद शमी की तो उन्होंने अपने पहले ही तीन ओवरों में सिर्फ एक रन देकर श्रीलंका का चार विकेट ले लिया। जिसके कारण श्रीलंका टीम केवल 29/8 पर ही सिमट कर रह गया।

भारत के इतिहास में पहली बार विश्व कप में केवल तीन मैच में कुल 14 विकेट लेकर मोहम्मद शमी ने एक World Record स्थापित कर दिया। जिन्होंने 3 मैचों के दौरान 45 विकेट लिए हैं।

वही विराट कोहली ने भी विश्व कप 2023 में 442 रन लाकर, 7 मैचों 88.40 की शानदार औसत अपने नाम किए है।

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 94 गेंदों पर 11 चौके के की मदद से 88 रनों की शानदार पारी खेली है। जिसमे की वह टॉप – 2 की बल्लेबाजों की सूची में अपना नाम स्थापित किया है।

कप्तान रोहित शर्मा ने भी टॉप – 5 में अपना नाम दर्ज कराया है। और जसप्रीत बुमराह ने भी टॉप – 5 में ही अपना कीर्तिमान स्थापित किया है।

भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम को हराकर विश्व कप 2023 के सेमी फाइनल में अपना जगह बना ली है।

टूर्नामेंट में भारतीय टीम के 7 वी जीत हासिल कि है तथा रनों के लिहाज से भारत की वनडे टीम ने यह दूसरी बड़ी जीत अपने नाम किया है।

यह भी पढ़ें |

भारतीय गेंदबाज Mohammed Shami ने पावर – पैक से प्राथमिकता हासिल की