By: Resham Singh
Credit: Google Image
बताते चले कि, दिग्गज अभिनेता कमल हासन इस साल दो बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे।
एक है नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 AD' और दूसरी 'इंडियन 2' है।
जहां पर 'कल्कि 2898 AD' इस गुरुवार को रिलीज होने के लिए तैयार है, वहीं 'इंडियन 2' का ट्रेलर किया शेयर।
इस सीक्वल के साथ कमल हासन 28 साल बाद स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में लौटे हैं और भ्रष्टाचारियों का सफाया करते नजर आ रहे हैं।
हिंदुस्तानी 2 (इंडियन 2) में शंकर और रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।
वहीं, इस फिल्म के साउंडट्रैक को पहले ही काफी तारीफ मिल चुकी है।
हिंदुस्तानी 2 में सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, एस जे सूर्या, प्रिया भवानी शंकर से लेकर कालिदास मनोबाला, और अश्विनी थंगराज भी हैं।
लाइका प्रोडक्शंस और रेड जाइंट मूवीज निर्मित हिंदुस्तानी 2 (इंडियन 2) 12 जुलाई 2024 को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु में रिलीज होगी।