iphone 13 Flipkart Sale: ₹20,000 से घटकर अब इतना सस्ता हुआ फ़ोन, बजत में आया आईफ़ोन

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

जब इस स्मार्टफोन को लांच किया गया था तो उस वक्त iPhone 13 128GB की कीमत 79,900 रुपये थी।

जिसे कंपनी ने कटौती के बाद, 69,900 और फिर 59,900 रुपये कर दिया था। बता दे कि, ई-कॉमर्स पर यह ऑफर सस्ता में उपलब्ध है।

Flipkart पर iPhone 13 128GB की कीमत पर भारी छूट के बाद 52,999 रुपये किया गया है।

वहीं अब Amazon पर पर भी इसी मॉडल की कीमत 52,990 रुपये है।

लेकिन, Amazon पर इस स्मार्टफोन की कीमत में ग्रीन, पिंक कलर वेरिएंट मिल रहे हैं।

यह भी देखा जा रहा है कि, Amazon स्मार्टफोन को सस्ती कीमत पर बेच रहा है और इसलिए, यह अभी खरीदने के लिए सबसे अच्छी जगह हो सकती है।

खासतौर से यदि आप खरीदी के लिए HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग भी करते हैं।

अगर आप Flipkart पर EMI के माध्यम से स्मार्टफोन को लेते है तो आप इससे भी आसान तरीको से खरीद सकते है।

अगर आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप 6 और 9 महीने की अवधि पर 2,500 रुपये की भारी छूट पा सकते हैं।

दूसरी ओर, यदि आपके EMI लेनदेन की अवधि 12 महीने है, और आपके HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड है, तो आप 3,500 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं।

Moto G34 5G: मात्र 15 हजार रुपये में ले सकते है Moto का ये 5G स्मार्टफोन, जानें पूरी जानकारी !