By: Resham Singh
All Images Credit to Google
इस Pad में 12.95-इंच LCD 3K 144Hz का डिस्प्ले मिल देखने को मिल जायेंगे।
iQOO के इस Pad में मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 SoC भी उपलब्ध कराया गया है।
इस टैबलेट में सामने की तरफ, 13MP के रियर सेंसर भी दिया जा सकता है।
आने वाले इस टैबलेट Pad में 16GB RAM और 512GB Internal Storage से लैस भी दिया जा सकता है।
इस टैबलेट Pad में 80W का फास्ट चार्जिंग के साथ-साथ 11,500mAh की बैटरी भी दी जाएगी।
3C सर्टिफिकेशन के मुताबिक, iQOO Pad 2 Pro में 66W तक का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट तो मिलेगा ही।
इसमें पहली बार जनरेशन का iQOO Pad, Vivo Pad 2 का एक ट्विक्ड वर्जन था, इसलिए Pad 2 Pro, Vivo Pad 3 Pro से थोड़ा अलग भी हो सकता है।
अभी हाल ही में iQOO Pad 2 Pro को गूगल प्ले कंसोल सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर PA2473 के साथ देखा गया है।
लिस्टिंग रेंडर के अनुसार, टैबलेट डिस्प्ले में सिममेट्रिकल बेजल्स देखने को मिलेंगे।