IRCTC Shimla Tour Package बर्फ़बारी के बीच करे Holiday Celebrate, शिमला के इन खूबसूरत जगहों पर

By: Resham Singh

अगर आप शिमला गए और मॉल रोड ही नहीं घूमे तो आप कुछ नहीं घूमे, क्योंकि शिमला का सबसे बेहतरीन जगह में से एक हैं।

माल रोड की सैर

जहां पर दुकानों, कैफे और औपनिवेशिक वास्तुकला से सजी भीड़-भाड़ वाली मॉल रोड पर सुविधाजनक सैर सुनिश्चित होती है।

अगर आपको भी पहाड़ो की ऊंची चोटी पर धूमना बेहद पसंद है तो शिमला में सबसे ऊंची चोटी, जाखू मंदिर ट्रेक में स्थित है।

जाखू मंदिर ट्रेक

जोकि भगवान हनुमान को समर्पित जाखू मंदिर, दोनों तीर्थयात्रियों के लिए शांत सुबह बिताने के लिए एक आदर्श स्थान है।

शिमला के टाउन हॉल के ठीक सामने स्थित, यह आरामदायक Restaurant अपने ताज़ा भोजन के लिए जाना हैं।

जागो और पकाओ

चाहे आप नाश्ते, दोपहर के भोजन या रात के खाने के लिए यहां हों, सेवा त्रुटिहीन है और भोजन भी। तो आपके लिए शिमला में ये जगह बहुत मजेदार होने वाला है।

शिमला में Holiday Celebrate या Enjoy करने के लिए हिमाचल का ऐतिहासिक ‘इन्वरार्म’ सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं।

हिमाचल राज्य संग्रहालय

जोकि मूल रूप से 1860 के दशक की शुरुआत में बना एक छोटा मिट्टी की छत वाला घर था, जिसका स्वामित्व जनरल इन्स के पास था।

वर्ष 1957 में स्थापित, इस कॉफी हाउस में इंदिरा गांधीसे लेकर अफगानिस्तान के पूर्व PM हामिद करजई भी आ चुके हैं।

इंडियन कॉफ़ी हाउस

हालाँकि, PM मोदी जब भी पार्टी के काम से शहर में होते थे तो अक्सर कॉफी हाउस जाते थे।

सुहाने सर्दियों में जरूर जाये शिमला के इन जगहों पर, काफी यादगार बन जायेगा ये मोमेंट