By: Resham Singh
All Images Credit to Google
Janhvi Kapoor: इन दिनों एक्ट्रेस साड़ियां पहने से लेकर हॉट कपड़ो में बिजलियाँ गिरती हुई नज़र आती है।
बता दें इस धांसू लुक में सभी की नजरें जाह्नवी के ब्लाउज पर ही जा टिकती है।
पहला, भले ही वह अब लाइमलाइट में रहती हैं, लेकिन जब वह छोटी थीं, तो उन्हें यह चीज बिल्कुल पसंद नहीं थी।
हालाँकि, एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के इस कॉलर वाले स्लीव्लेस ब्लाउज पर मेडल डिजाइन वाले बटन लगे हुए नज़र आ रहे है।
जाह्नवी कपूर ने इस ब्लू-रेड कलर की इस साड़ी को एक्ट्रेस ने शिमरी हाल्टर नेक स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था।
इसमें उनकी क्रिकेट बेस्ड फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के कैरेक्टर का नाम 'माही' और उनका जर्सी नंबर-6 छपा था।
इस ऑफ व्हाइट साड़ी में जाह्नवी काफी स्टनिंग दिख रही हैं। उनका कस्टमाइज ब्लाउज उनके लुक को यूनिक बना रहा है।
इसके आलावा स्लीव्लेस ब्लाउज पर मोतियों का मल्टी-लेयर्ड नेकलेस जैसा डिजाइन बेहद खूबसूरत लग रहा है।
इस गोल्डन कलर की साड़ी के साथ मैचिंग डीपनेक स्लीव्लेस ब्लाउज पहने एक्ट्रेस काफी जच रही हैं।
इस लुक के साथ गहरी रेड लिप्सटिक उनपर काफी सूट कर रही है। वहीं हैवी नेकलेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।