By: Resham Singh
All Images Credit to Google
काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के साथ-साथ मालकिन भी है।
काव्या का जन्म 6 अगस्त, 1992 को चेन्नई में एक अमीर व्यवसायी परिवार में हुआ था। उनके पिता कलानिधि मारन सन ग्रुप के अध्यक्ष और संस्थापक भी हैं।
काव्या मारन का परिवार सिर्फ बिजनेस से जुड़ा नहीं है, बल्कि उनके परिवार का राजनीतिक प्रभाव भी बहुत दूर-दूर तक फैला हुआ है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, काव्या की अनुमानित संपत्ति लगभग 409 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
काव्या मारन का जन्म एक व्यवसायी परिवार में हुआ था, जिनके पिता “सन ग्रुप” के अध्यक्ष के साथ-साथ उनके संस्थापक भी थे।
काव्या की माँ भी एक व्यवसायी महिला थीं, जोकि सोलर टीवी कम्युनिटी लिमिटेड के CEO के रूप में कार्यरत हैं।
काव्या को भारत की सबसे अधिक वेतन पाने वाली व्यवसायी महिला के रूप में भी जाना जाता है।
अपनी मजबूत पृष्ठभूमि के कारण, काव्या मारन इंडियन प्रीमियर लीग-आधारित फ्रेंचाइजी, के साथ-साथ सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन भी हैं।
काव्या मारन की कुल संपत्ति 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 409 करोड़ रुपये है।