अगर आपको भी किडनी में सिस्ट (गांठ) का होना महसूस हो रहा, आज ही पहचानें इन 4 लक्षण से !

By: Resham Singh

Kidney Cyst Symptoms

किडनी में गांठ बनने पर आपको बार-बार पेशाब आने की गंभीर समस्या बन सकती है।

बार-बार पेशाब आना

अगर दिन में 8 बार से अधिक पेशाब आना एक बिगड़ते स्वास्थ्य के निशानी है बार-बार पेशाब की वजह डायबिटीज संकेत होती है।

जब साधारण किडनी सिस्ट लक्षण पैदा करते हैं, तो उनमें शामिल हो सकते हैं।

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना

आपकी पसलियां और कुल्हों के बीच या आपके पेट या पीठ में दर्द या दर्द हो सकते हैं। तो आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।

किडनी में गांठ बनने पर तेज या हल्के बुखार का भी संकेत हो सकता है। लेकिन यह एक ही कारण नहीं हो सकता है।

बुखार

बुखार होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे ब्लड प्रेशर की समस्या भी हो सकती है। इसलिए डॉक्टर से तुरंत जांच कराएं।

ज्यादातर मामलों में, साधारण किडनी सिस्ट लक्षण पैदा नहीं करते हैं और आमतौर पर उपचार की आवश्यकता नहीं होती है।

पीठ या बाजू में दर्द होना

कुछ मामलों में साधारण किडनी सिस्ट काफी बड़े हो सकते हैं और किसी व्यक्ति की पीठ बाजू या ऊपरी पेट में हल्का दर्द पैदा कर सकते हैं।

किडनी में सिस्ट (गांठ) होने पर महसूस होते हैं ये 4 लक्षण, गलती से भी इसे न करे नजर अंदाज