आंखों से लगा सकते है किडनी की सेहत का पता, दोनों का है खास नाता !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

स्कॉटलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ एडिनबर्ग के शोधकर्ताओं ने किडनी की बीमारियों के लक्षणों के बारें में जानने के लिए एक अध्ययन किया।

उन्होंने पाया कि आंखों की जांच कर किडनी की दिक्कतों का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

किडनी में कोई समस्या होने पर असर रेटिना पर नजर आने लगता है।

इतना ही नहीं गंभीर कंडीशन में रेटिना के पीछे थक्के बनने लगते हैं।

आंखों में दिखाई देने वाले इस तरह के बदलावों से किडनी की बीमारी का पता लगाया जा सकता है।

इस रिपोर्ट में अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि आंख और किडनी में कई संबंध हैं। दोनों अपने काम के लिए छोटी रक्त वाहिकाओं पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं।

आंखों में ये नाजुक वाहिकाएं रेटिना को पोषण देने का काम करती हैं।

वहीं, किडनी में ये फिल्टरेशन सिस्टम बनाती है, जो ब्लड को साफ करने का काम करती है।

सीकेडी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में जब रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है तो इससे आंखों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि इस अध्ययन से पता चलता है कि किडनी की सेहत को बेहतर रखकर आंखों को हेल्दी बना सकते हैं।

Mental Health Tips: आपकी भी मेंटल हेल्थ की बज गई है बैंड, तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं !