By: Resham Singh
All Images Credit to Google
उन्होंने पाया कि आंखों की जांच कर किडनी की दिक्कतों का आसानी से पता लगाया जा सकता है।
किडनी में कोई समस्या होने पर असर रेटिना पर नजर आने लगता है।
आंखों में दिखाई देने वाले इस तरह के बदलावों से किडनी की बीमारी का पता लगाया जा सकता है।
इस रिपोर्ट में अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि आंख और किडनी में कई संबंध हैं। दोनों अपने काम के लिए छोटी रक्त वाहिकाओं पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं।
आंखों में ये नाजुक वाहिकाएं रेटिना को पोषण देने का काम करती हैं।
वहीं, किडनी में ये फिल्टरेशन सिस्टम बनाती है, जो ब्लड को साफ करने का काम करती है।
सीकेडी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं में जब रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचता है तो इससे आंखों से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।
अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि इस अध्ययन से पता चलता है कि किडनी की सेहत को बेहतर रखकर आंखों को हेल्दी बना सकते हैं।