By: Resham Singh
CCTV लगभग हर बड़ी जगह, दुकानों आदि में लगाए हुए मिलते है।
जिसके कारण अपराधी अपराध करने से घबराते हैं, और CCTV की नजर में आने से अपराधी पकड़े भी जाते हैं।
अगर आपके घर या Office में CCTV Camera लगा हुआ है और आपके घर में चोरी होती हैं।
तो CCTV Camera की मदद से चोर का आसानी से पता लगाया जा सकता है और चोर CCTV Camera दिखने पर चोरी भी नहीं करते।
इसके अलावा अगर आप अपने किसी Business या दुकान पर किसी अन्य व्यक्ति से काम करवाते हैं, तो CCTV के जरिए आप उस पर भी नजर रख सकते हैं।
CCTV Cameras का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि लोग अक्सर बिना दूसरों को बताए CCTV Cameras लगवा लेते हैं।
इसलिए, यह दूसरों की Confidentiality को खतरे में डाल सकता है।
बारिश और धूल के कारण अक्सर Camera खराब हो जाता है। जब इसके रखरखाव की बात आती है तो इसमें काफी खर्च हो सकता है।