जानें Digital Life Certificate के बारे में सम्पूर्ण जानकारी

By: Resham Singh

पेंशन भोगियों के लिए ये Digital Life Certificate एक Biometric Enabled Digital Service के तौर पर काम करता हैं।

इस Digital Life Certificate का फायदा ये है कि पेंशनभोगी घर बैठकर Android Smartphone के जरिए इसे Bank में जमा करा सकते हैं।

भारत में एक करोड़ से अधिक परिवारों को पेंशनभोगी परिवारों के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता हैं।

जहां विभिन्न सरकारी निकायों द्वारा वितरित पेंशन उनकी आय और स्थिरता का आधार बनती हैं।

इसमें विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों के पेंशनभोगी शामिल हैं। इसके अलावा सेना और रक्षा कार्मिकों की पेंशन पच्चीस लाख से अधिक है।

पेंशनभोगी जिसका पेंशन स्वीकृति प्राधिकरण यानी (PSA) जीवन प्रमाण में शामिल है वह Life Certificate के लिए पात्र होते है।

लेकिन वो पेंशनर जिसने दोबारा नौकरी join की हो या दोबारा शादी की हो वो Digital Life Certificate के लिए पात्र नहीं होते हैं।

भारत में कई तरह के Senior Citizen Service Center बनाए गए है जहां से आप Digital Life Certificate ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें |

Digital Life Certificate: पेंशनभोगी सिर्फ इन कारणों के वजह से Life Certificate को Submit नही कर पाते है।