By: Resham Singh
Bollywood में इस समय Diwali Party की धूम चल रही है। जिसमे हर Bollywood Actor Actress Party Host कर रहे है।
Social Media पर सलमान खान और ऐश्वर्या राय का एक फोटो Viral हो रहा है जिसमें सलमान, ऐश्वर्या को हग करते हुए नजर आ रहे है।
मनीष मल्होत्रा के Diwali party में दोनों Celebrities पहुंचे थे। जोकि Social Media पर जमकर Viral हो रही है।
जिसे देख फैंस को तो अपने आंखों पर विश्वास ही नहीं हो रहा है की सलमान खान जिसे हग कर रहे है वह ऐश्वर्या राय है।
Viral हो रही Photo ऐश्वर्या राय की नही बल्कि कोई एक लड़की है जिसे सलमान खान हग करते हुए नजर आए।
Viral Photo में सलमान खान का चेहरा तो साफ दिख रहा है, लेकिन जिसे हग किया है उस लड़की का चेहरा नहीं देख पा रहा है।
क्योंकि उस लड़की ने ऐश्वर्या की ड्रेस के कलर जैसा आउटफिट पहना हुआ जिसकी वजह से लोगों को लग रहा है कि सलमान, ऐश्वर्या को हग कर रहे है।
हालांकि फोटो में सलमान खान जिसे हग कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि सूरज पंचोली की बहन सना पंचोली है।
सना और ऐश्वर्या की ड्रेस का कलर सेम था जिसकी वजह से लोगों को लग रहा है कि सलमान ऐश्वर्या को हग कर रहे है।