By: Resham Singh
Bigg Boss 17 के Latest Weekend का वार एपिसोड में घरवालों के बीच काफी हंगामा देखने को मिला। वहीं, सलमान खान ने खानजादी उर्फ फिरोजा खान को जमकर फटकार भी लगाई।
Salman कुछ Contestants को उनके व्यवहार के लिए डांटते हुए नजर आए। उन्होंने खानजादी को बार-बार स्वास्थ्य संबंधित मामले को उठाने के लिए खूब फटाकारा।
लेकिन शो तब और Interesting हो गया जब खानजादी को सलमान पर चिल्लाते हुए देखा गया। यह देखकर घरवाले भी हैरान हो गए।
.पिछले एपिसोड में Task के दौरान, खानजादी को अपनी स्वास्थ्य समस्या के बारे में Co-Contestants के साथ चर्चा करते हुए देखा गया था
वह बहुत परेशान नजर आ रही थी, सलमान खान उन्हें समझाते हैं और बातचीत करते हैं। तभी खानजादी सलमान से कहती हैं कि उन्हें घर जाना है, और वह रोने और चिल्लाने लगती हैं।
इसके बाद अंकिता लोखंडे, सलमान खान को बताती हैं कि खानजादी 3 साल तक Wheelchair पर थीं। वह गिर गई थी और उसे चोट लग गई थी।
इस बीच, खानजादी गाली-गलौज भी करते नजर आए। सलमान ने फिर कहा, ये सब ड्रामा मेरे साथ नहीं चलेगा।
इसके बाद सलमान खान Eviction होने वाले Contestant का Announcement करते हैं और बताते हैं कि जिग्ना वोरा शो से बाहर होती हैं।
Eviction का Announce कर सलमान चले जाते हैं। खानजादी फिर से घर से बाहर जाने की जिद करती हैं। अंकिता उन्हें समझाती हैं।
इसके बाद, खानजादी के लिए एक डॉक्टर बुलाया जाता है और वह उनका Treatment करता है।