कोलकाता ने बनाया रिकॉर्ड फाइनल में जाने वाली पहली टीम बनी कोलकाता।

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

आईपीएल 2024 का क्वालीफायर मुकाबले हैदराबाद एवं कोलकाता के बीच खेला गया था इसमें कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया है।

इसी के साथ कोलकाता चौथी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है।इससे पहले केवल तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी।

कोलकाता इससे पहले 2012 2014 एवं 2021 मैं आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी।

कोलकाता ने दो बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है जिसमें वह 2012 एवं 2014 में जितने में सफल रही थी। वही 2021 में उसे चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 160 दोनों का टारगेट दिया था।

कोलकाता ने हैदराबाद के 160 रनो के टारगेट को आसानी से चेंज कर लिया  कोलकाता ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया।

कोलकाता के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर (57) एवं वेंकी अय्यर (51)  ने शानदार फिफ्टी बनाई।

हैदराबाद फाइनल में पहुंचने के लिए अब एक और मौका मिलेगा जो भी टीम एलींमेटर मैं जीतीगे हैदराबाद उससे क्वालीफायर 2 खेलेगी।

एलिमेटर मुकाबला राजस्थान एवं बेंगलुरु के बीच आज खेला जाएगा।

IPL प्लेऑफ मे सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमे।