By: Resham Singh
All Image Credit - Google Image
जिंदगी के प्यार पुलकित के साथ शादी के बाद कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग फोटोज शेयर की हैं।
वरमाला के बाद एक-दूसरे का हाथ थामकर मुस्कुराने से लेकर कृति के पुलकित के माथे पर चूमना।
मंगलसूत्र पहनाने के रस्म और दूल्हा-दुल्हन पर फूलों की बारिश तक, शादी की तस्वीरों में न्यूली मैरिड कपल के सभी खूबसूरत मोमेंट कैद हैं।
शादी की तस्वीरें शेयर करने के बाद कृति खरबंदा ने कैप्शन में लिखा, "गहरे नीले रंग के आसमान से सुबह की ओस तक, उतार-चढ़ाव से गुजरकर, सिर्फ आप हैं।
आरंभ से अंत तक, हर अब और हर तब में, जब मेरा दिल अलग तरह से धड़कता है। यह तुम्हें ही होना है। निरंतर, लगातार, आप।"
एक्ट्रेस पिंक में शहजादी लग रही थीं, जबकि दूल्हेराजा ने ऑफ-व्हाइट या फिर बेज कलर को छोड़ ग्रीन शेरवानी में अपनी लेडी लव को टक्कर दी।
कृति खरंबदा ने पिंक कलर का लहंगा है, जिसमें फूलों की डिटेलिंग है। एक्ट्रेस ने डायमंड ज्वेलरी से अपने लुक में चार-चांद लगाया।
पिंक चूड़ा, मिनिमल मेकअप और चेहरे पर ब्राइडल ग्लो, कृति अपने वेडिंग लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
हालांकि, पुलकित न अपने ग्रूम लुक से सभी का ध्यान खींच लिया। उन्होंने ग्रीन शेरवानी पहनी, जिस पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ था।
अभिनेता के एटायर में पिंक कलर की डिटेलिंग है, जिससे वह अपनी लेडी लव को ट्विन कर रहे हैं।