आज ही अपनाये ये 10 आदतें जो आपको हेल्दी रहने में करेगी मदद

By: Resham Singh

रोजाना अपने खाने का मेनू बना के रखे, कुछ भी खाने से बचे |

रोजाना वर्कआउट करें, चाहे सुबह हो या शाम इंतजार न करें, भले ही दस मिनट के लिए करें या दो घंटे तक करें |

रोजाना वाक करे,  दस मिनट से बिस मिनट के लये ही सही,  वॉक के लिए समय जरूर निकालें और इसकी भी समय सीमा निर्धारित न रखें।

हर दिन कम से कम छ से सात घंटे सोये, टीवी और मोबाइल देखने के समय को थोड़ा कम करें |

एक अच्छा दोस्त बनाये जो आपको मोटीवेट कर सके, जिससे आप अच्छा ख़राब सब कुछ कह सके |

अपने रोजाना रूटीन में फल का सेवन जरूर जोर ले, वो भी सुबह सुबह ही सेवन करने का कोसिस करे |

छोटे छोटे लक्ष बनाये, उसके लिए आप रोजाना म्हणत करे |

किसी दूसरे से खुद की तुलना न करे, आप खुद ही दुसरो से बेहतर हो |

अपने घर वालों को समय दे, अपनों को प्यार की जरुरत है, चाहे वो बीवी, माँ, बाप, भाई, बहिन कोई भी |

अपने से बड़ो का आदर करे, और से छोटे से अच्छे से बात करे ताकि वो भी आपसे कुछ सिख सके |

यह भी पढ़ें |

Professional Life में सक्सेसफुल बनने के लिए अपनाये ये 5 Skills