किचन में रखा ये सभी चीजें, हेल्थ के लिए होती है रामबाण !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

अगर आप बालों का झड़ना कम करना चहाचे हैं तो हर रोज सुबह उठकर खाली पेट कुछ करी पत्ते चबाएं।

कैसे कम करें हेयरफॉल

करी पत्ता में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो बालों की जड़ों को मजबूत करने में मदद करता है।

खून को साफ करने के लिए गोंद कतीरा बेहद लाभकारी होता है। गोंद कतीरा की तासीर ठंडी होती है और एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं।

कैसे कम करें एक्ने

रात भर गोंद कतीरे के 1 टुकड़े को पानी में भिगोएं और सुबह 1 चम्मच लेकर उसे पानी में मिलाकर पिएं। ऐसा करने से इंफ्लेमेशन और एक्ने को कम कर, चेहरे को चमकदार बनाता है।

एसिडिटी से छुटकारा पाना चहाते हैं तो इलायची चबा सकती हैं।

कैसे दूर करें एसिडिटी

इससे एसिड, न्यूट्रिलाइज होता है और डाइजेशन में सुधार होता है।

हार्मोनल इंबैलेंस और स्ट्रेस जैसे कारणों के वजह से नींद आने में मुश्किल होती है।

नींद न आने पर करें ये काम

डाइट में काजू शामिल करने से मेलाटोनिन के प्रोडक्शन बढ़ता है और आसानी से नींद आ जाती है।

अगर आपके घुटनों, जोड़ों और मांसपेशियों में अक्सर दर्द का सामना करना पड़ता है तो रोज सुबह उठकर लगभग 10-15 मिनट सूरज की रोशनी जरूर लें।

जोड़ों का दर्द के लिए

सूरज की रोशनी से शरीर को विटामिन-डी मिलता है।

डॉक्टरों ने सबको किया सावधान, भारतीयों में बढ़ी प्रोसेस्ड फूड्स खाने से दुष्प्रभावों !