मेमोरी बूस्ट करने के लिए जरूर अपनाएं ये 5 टिप्स, बहुत जल्द दिमाग होगा तेज।

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

मेमोरी को बूस्ट करने के लिए यह जरूरी हैं कि ब्रेन संबंधित गेम जब समय मिलें, तो खेलते रहें। ऐसा करने से मेमोरी तेज होती है।

गेम खेलें

मेमोरी गेम खेलने के लिए  क्रॉसवर्ड पहेलियां और शतरंज जैसे खेल परिवार या दोस्तों के साथ खेले जा सकते हैं।

शारीरिक व्यायाम शरीर को फिट रखने के साथ मेमोरी को बढ़ाने में मदद करता है।

व्यायाम

यह ब्रेन में ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार करता है, जिससे मेमोरी शार्प होती है। नियमित व्यायाम करने से वजन कम होने के साथ आत्वविश्ववास भी बढ़ता है।

कम नींद की वजह से कई तरह की बीमारियां का खतरा बढ़ने के साथ मेमोरी भी धीरे-धीरे कमजोर होती चली जाती हैं।

नींद

रात को 7 से 8 घंटे की नियमित अच्छी नींद लेने से मूड बेहतर रहता हैं और याददाशत भी तेज होती है।

अधिक चीनी का सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता है, साथ ही  याददाशत कमजोर होने से  डायबिटीज का खतरा बढ़ता है।

चीनी का सेवन कम करें

चीनी का सेवन करने के बजाए फल एंटीऑक्सिडेंट युक्त फलों और सब्जियों को डाइट में शामिल करें।

लंबे समय तक मेमोरी को तेज रखने के लिए हरगिज भी अल्कोहल का सेवन न करें।

अल्कोहल का सेवन कम करें

अल्कोहल के सेवन से कई बीमारियों का खतरा बढ़ता है और धीरे-धीरे याददाशत भी कमजोर होती हैं।

गर्मियों के मौसम में शरीर को ठंडा रखने के लिए, अपने डाइट में करें इन चीजों को साहिल !