देना है अपने Living Room को नया लुक, तो जरूर अपनाएं  ये 8 DIY टिप्स।

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

लिविंग रूम की चीजों की बीच पर्याप्त दूरी बनाकर, सभी फर्नीचरों को सही जगह पर रखें।

सामान को व्यवस्थित रखें

ये लिविंग रूम को सजाने का पहला कदम है। सजावट के लिए अत्यधिक चीजों का उपयोग न करें। गिने चुने आइटमों को सजाकर इसका लुक बढ़ाएं।

अपने सोफे पर पड़े पुराने कुशन को बाहर करें और लिविंग रूम की दीवारों से मेल खाते हुए रंगबिरंगे कुशन कवर लगाएं।

रंग बिरंगे कुशन

इन्हें आप खुद भी सिल सकती हैं, इसे बनाना बहुत आसान है और यह दिखने में भी काफी खूबसूरत लगता है।

लिविंग रूम को सजाने के लिए कुछ इंडोर पौधों के गमले लाकर सजाएं।

पौधे और गमले

ये पौधे कमरे में किसी भी कलर के साथ मेल खाते हुए रखें। टेबल पर रखा छोटा सा पौधा इसके लुक को और भी ज्यादा बढ़ाएगा।

चाहे तो अपने पुराने कपड़ों से खुद से रंग बिरंगे छोटे, बड़े गलीचे बनाएं, और इन्हें लिविंग रूम में जरूरी जगहों पर लगाएं।

गलीचों से सजाएं

लिविंग रूम में लाइटों को उनकी सही जगहों पर लगाएं और बल्ब पर खुद से पेंट करके कमरे को अनोखा अंदाज दें।

लाइट की उचित व्यवस्था करें

लिविंग रूम की दीवारों को सजाने के लिए स्टेंसिल का उपयोग करें।

स्टेंसिल का उपयोग करें

लिविंग रूम में अपने फेवरेट आर्टवर्क कलेक्शन को चिपकाकर एक पोलेरॉइड दीवार तैयार करें।

एक पोलेरॉइड दीवार तैयार करें

चाहिए कम वक्त में शानदार करियर ग्रोथ, तो अपने जीवन में इन 4 चीजों को जरूर शामिल करें।