हाथों की यह इंजरी बन सकता है मौत की वजह, ऐसे करें दूर !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

इंसान का शरीर ऐसा बना हुआ है कि अगर उसके किसी भी हिस्से में किसी भी तरह की गड़बड़ी होगी तो उसका असर पूरी बॉडी पर दिखाई देगा।

इंसान के शरीर का एक अंग भी डैमेज हुआ तो उसका असर पूरे शरीर पर पड़ता है।

इसके कारण सबसे पहले हाथों की पकड़ ढीली होती है।

बढ़ती उम्र के साथ हैंड ग्रिप कमजोर होती है. यह एक नेचुरल प्रोसेस है।

यदि यंग एज में हाथों की पकड़ ढीली पड़ रही है तो यह एक जानलेवा बीमारी हो सकती है।

टाइट हैंडशेक न सिर्फ कॉन्फिडेंस को दर्शाता है बल्कि यह आपके हेल्थ से भी इसका गहरा कनेक्शन होता है।

हाथों की पकड़ ढीली होने से ये संकेत जैसे- स्ट्रोक, कार्पल टनल सिंड्रोम, डायबिटीज, ऑस्टियोआर्थराइटिस, हार्ट डिजीज, कैंसर दिखाई पड़ते है।

हाथों की स्ट्रेंथ बढ़ाने की ट्रेनिंग आप कई तरह से कर सकते हैं।

उसमें से एक है रबर के गेंद से प्रैक्टिस करना, इसे आप लेटे या बैठे हुए कर सकते हैं।

इसीलिए अपनी जीवन शैली में बदलाव करें, और अपनी सेहत का ध्यान रखें।

Good Sleep Diet Tips: बच्चों की तरह आएगी अच्छी नींद, यदि अपने लाइफस्टाइल में शामिल कर ले ये 5 सुपरफूड्स !