अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये मार्बल प्रिंट ड्रेस के इन डिजाइन्स को, जचेगी खूबसूरती !

By: Resham Singh

All Image Credit - Google Image

मार्बल प्रिंट में आप इस डिजाइन की ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको फ्रंट मिनी स्लीप ड्रेस डिजाइन मिल जाएंगे।

फ्रंट मिनी स्लीप ड्रेस

जिन्हें आप पार्टी, कैजुअल कॉलेज लुक या इवेंट के लिए खरीद सकती हैं। इसमें आप मिक्स कलर मार्बल प्रिंट डिजाइन को ले सकती हैं।

मार्केट में आपको काफी ब्राइट कलर की ड्रेस मिल जाएंगी। जिन्हें आप 500 से 1000 रुपये में खरीद सकती हैं।

अगर आपको स्लिट कट ड्रेस पहनना पसंद है तो इसके लिए आप पैटर्न की ड्रेस को भी अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

साटन मार्बल प्रिंट ड्रेस

इसमें आपको काफी सारे डिजाइन मिल जाएंगे। इसमें आप बैकलेस ड्रेस या फिर फ्रंट स्लिट कट ड्रेस खरीद सकती हैं।

जिससे आपका लुक भी खूबसूरत लगेगा। मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको 1000 से 2000 रुपये में मिल जाएगी।

अगर आप ऑफिस वियर के लिए ड्रेस सर्च कर रही हैं तो आप मार्बल प्रिंट की इस ड्रेस को भी वियर कर सकती हैं।

शर्ट स्टाइल मार्बल प्रिंट ड्रेस

इसमें शर्ट स्टाइल ड्रेस आपको मिलेगी। जिससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। इसमें आपको लेयर में ये प्रिंट मिलेगा।

इसमें जो नेकलाइन मिलेगी वो कॉलर स्टाइल में होगी। ड्रेस कैजुअल लुक के लिए परफेक्ट होगी। इसलिए आपको इसे जरूर वियर करना चाहिए।

औरतें 40 की उम्र में पुरूषों से चाहती हैं ये 8 चीजें, इन गुणों को देख होती है आकर्षित !