दिमाग को रखना है हेल्दी, तो आज ही शुरू करें ध्यान करना।

By: Resham Singh

Credit: Google Image

जब भी आप शावर ले रहे हों तो कल्पना करें कि आप तनाव नकारात्मक विचारों दूर रहेंगे

शावर मेडिटेशन

यह अभ्यास और नजरिया आपके तन के साथ-साथ मन को भी सुकून देगा।

जब भी आप विजुअलाइज करना यानी जो चाहते हैं, उसकी एक स्पष्ट छवि और स्पष्ट विचार की कल्पना करना सीख लेते हैं।

विजुअलाइजेशन मेडिटेशन

विजुअलाइजेशन मेडिटेशन के लिए किसी शांत जगह पर आंखें बंद करके बैठ जाएं और पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित करते हुए उस चीज को देखें।

जब आप अपनी तकदीर को उलाहना देना, अपराधबोध से उबरकर और ईश्वर को धन्यवाद देना सीख लेते हैं।

ग्रिटीट्यूड मेडिटेशन

इसके लिए किसी बगीचे में या नदी किनारे आंखें बंद करके सुकून से आसन लगाकर बैठ जाएं।

इसमें किसी ध्वनि की बारंबार पुनरावृत्ति से मन को सुकून मिलता है। यह कोई शब्द, वाक्यांश या ध्वनि भी हो सकती है।

मंत्र मेडिटेशन

जब आप अपनी संपूर्ण मानसिक ऊर्जा इसके उच्चारण में लगाकर पूरी तरह इसमें लीन हो जाते हैं।

शरीर और मन के बीच संतुलन बिठाते हुए तनाव कम करने के लिए यह एक बेहतरीन मेडिटेशन है।

बॉडी स्कैन मेडिटेशन

आपको नई ऊर्जा महसूस होगी, एकाग्रता बढ़ेगी, मांसपेशियों को आराम मिलेगा और मन शांत होगा।

Mental Health Tips: भटकते हुए मन पर पाना है काबू, तो इन टिप्स को आज ही अपनाएं।