By: Resham Singh
All Images Credit to Google
गर्मी के सीजन में तेज तापमान बढ़ने के साथ लोगों से पसीने की बदबू भी आती है।
जिस वजह से दूसरों के सामने खराब महसूस होता है। लड़के इस मौसम में ऑफिस या कॉलेज जाए तो, परफ्यूम लगाना नहीं भूलें।
गर्मियों के सीजन में आप घर से जब भी बाहर निकले तो धूप के चश्मे लगाना नहीं भूलें, कहते है।
इस तरह के चश्मे आपके लुक को तो बढ़ा देगें और साथ ही सूरज की हानिकारक किरणों से आपकी आंखों को भी बचाएंगे।
यहां पर गर्मियों के कूल बने रहने के लिए आप आउटफिट तो सही चुन लेते है।
लेकिन अगर इनके साथ जूते का चुनाव भी सही तरीके से करेंगे तो आपके लिए अच्छा होगा।
जब भी धूप में घर से बाहर निकले तो कैप या टोपी लगाकर ही निकले।
सर्दी हो या फिर और कोई मौसम टोपी लगाना आपके सिर का बचाव करता है।