आपकी भी मेंटल हेल्थ की बज गई है बैंड, तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

आज के समय भागदौड़ भरी लाइफ इतनी अस्त-व्यस्त वाली हो गई है कि ज्यादातर लोग स्ट्रेस-डिप्रेशन जैसी मेंटल प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं।

ऐसे रखें मेंटल पीस

वे हर समय चिंता में डूबे रहते हैं। जिसका सीधा असर मेंटल हेल्थ पर पड़ता है, जो आगे चलकर काफी नुकसानदायक हो सकता है।

आज के समय अधिकतर लोग भविष्य की चिंता में डूबे रहते हैं।

भविष्य की चिंता छोड़ें

उन्हें हमेशा लगता है, कि अब आगे क्या होगा और उनकी लाइफ कैसी होगी। जबकि हमेशा वर्तमान में जीना ज्यादा बेहतर होता है।

जितना ज्यादा अकेले रहेंगे, चिंताजनक विचार भी उतना ही पीछे आएंगे और आपको परेशान करेंगे।

दोस्तो के साथ कुछ वक्त बिताएं

इसलिए करीबियों के करीब रहने की कोशिश करें उनके साथ अपना समय बिताएं। अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताकर आप चिंता से मुक्ति पा सकते हैं।

चिंता से छुटकारा पाना है, तो सबसे पहले खुद को शांत करना सीखें।

शांत रहें

अपना ध्यान उन चीजों की तरफ लगाएं, जो आपको सुकून की ओर ले जाते हैं। ऐसा कर आप चिंताजनकर विचारों से मुक्ति पा सकते हैं।

जब भी किसी बात की चिंता सताए, तो खुद की माइंड को दूसरी तरफ डायवर्ट कर लें। इसे उन कामों में लगाएं, जो आपको अच्छे लगते हैं।

माइंड डायवर्ट करें

आप रियलिटी फेस कर भी इस तरह की परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

Sunlight Benefits: सूर्य की रोशनी विटामिन डी के लिए फायदेमंद, तो क्या गर्मियों में धूप में रहना सही है?