मोहम्मद शमी ने जीता करोड़ों भारतीयों का दिल

By Resham Singh

मोहम्मद शमी ने टीम न्यूजीलैंड को 7 विकेट और 70 रनों से हराकर भारत को एक महारथ हासिल कराई है।

जिसके वजह से भारतीय टीम ICC वनडे World Cup 2023 के Final में पहुंच गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत के टॉप गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट लिए।

शमी ने एक बार फिर अपना जलवा दिखा दिया, इसके साथ ही उन्होंने इस World Cup Match में एक गजब का रिकॉर्ड भी बना दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को Player of The Match में चुना गया।

सेमीफाइनल में भारत ने 397 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर न्यूजीलैंड के सामने रखा, जिसमें मोहम्मद शमी ने शुरुआत में  दो विकेट से न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी।

इस विकेट के साथ ही शमी ने विश्व कप में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए, और वह विश्व कप इतिहास में यह कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ सातवें गेंदबाज बन गए।

शमी का दूसरा धमाका तो इतना बड़ा रहा कि इसमें मैक्ग्रा सहित तमाम गेंदबाज उड़ गए, शमी ने विश्व कप इतिहास में 50 विकेट ही पूरे नहीं किए।

बल्कि उन्होंने पारी और गेंद दोनों ही लिहाज से विकेटों का अर्द्धशतक जड़ने में सभी को मात दे दी,शमी ने सिर्फ 17 पारियों में यह कारनामा किया।

मोहम्मद शमी ने इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड को 7 विकेट और 70 रन से हराकर एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल किया है।

Virat Kohli के, 07 Luxury Car Collection