किसने दिया सिराज को 'मियां मैजिक' का नाम?

Written By

Resham Singh

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने टेनिस बॉल से शुरू किया और आज गेंदबाजी करने वाले सिराज की भारतीय टीम के सबसे तेज गेंदबाज में से एक है।

सिराज मियां का मैजिक जब मैदान में चलता है तो विपक्षी टीम चारों खाने चित्त हो जाती है।

एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज की गेंद ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।

फाइनल मुकाबले में सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट को लेकर मैच को एकतरफा बना दिया।

सिराज को इस परफॉर्मेंस के लिए 'मैन ऑफ द मैच' से नवाजा गया। इस मुकाबले में सिराज ने दुनिया को दिखा दिया कि वो कितने खतरनाक गेंदबाज हैं।

13 मार्च 1992 को हैदराबाद में जन्मे मोहम्मद सिराज का बचपन संघर्षों से भरा रहा। पिता मोहम्मद गौस एक ऑटो ड्राइवर और मां एक हाउस वाइफ थीं।

बचपन की चुनौतियों के बीच सिराज के लिए क्रिकेट खेलना इतना आसान नहीं था।7 साल की उम्र से ही उन्होंने क्रिकेट को अपना लिया।

शुरुआत में वो टेनिस बॉल से खेलते थे। पिता की कमाई भले ही कम थी, लेकिन अपने बेटे को वो रोजाना 100 रुपये देते थे।

ताकि वो अपने मोटरसाइकिल में तेल भरवा कर क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए जा सके। टेनिस बॉल से खेलते-खेलते उन्होंने महारत हासिल कर ली।

दिग्गज क्रिकेटर्स ने हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज के काबिलियत को पहचाना। सिराज की मेहनत आखिरकार रंग लाई।