मॉनसून में बना रहे है घूमने का है प्लान, तो ऐसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

By: Resham Singh

Credit: Google Image

बाहर जाने से पहले अपने चेहरे को गुलाब जल से साफ करना न भूलें।

गुलाब जल से चेहरे को करें क्लीन

क्योंकि बारिश के दौरान इससे यह बाहर से गंदगी के तत्वों को आसानी से सोख लेता है. जिससे चेहरे पर कील-मुंहासे निकल सकते हैं।

बाहर जाने से पहले अपने पर्स में ब्लॉटिंग पेपर रखना न भूलें।

ब्लॉटिंग पेपर का उपयोग करें

क्योंकि मेकअप लगाने के कुछ समय बाद चेहरा चिपचिपा होने लगता है। ऐसे में ब्लॉटिंग पेपर आपके बहुत काम आ सकता है।

चेहरे पर विटामिन-सी की कमी को पूरा करने के लिए सीरम का उपयोग किया जाता है।

सीरम का करें यूज़

यह त्वचा को कंडीशन करता है, यह स्किन को चमकदार बनाए रखता है।

बरसात के मौसम में भी धूप से बचकर रहना बहुत जरूरी है।

सनस्क्रीन लगाना ना भूलें

क्योंकि, सूरज की UV किरणें बादलों को पार करके सीधे जमीन पर पहुंचती हैं। इन किरणों से हमारी त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

रोजाना जीवन की आदतों में करें ये 5 बदलाव, लंबी और सेहतमंद होगी जिंदगी।