By: Resham Singh
All Images Credit to Google
यह अपडेट प्राइवेसी और एक्सेसबिलिटी पर फोकस्ड कई नए फीचर लाता है।
इसमें यूजर्स अब चुन सकते हैं कि कौन से फोटो और वीडियो ऐप्स एक्सेस कर सकते हैं।
अपना लोकेशन शेयर करने वाले ऐप्स के बारे में अलर्ट मिल सकते हैं और किसी अनजान ट्रैकर का पता चलने पर सूचनाएं प्राप्त कर सकते हैं।
बेहतर पहुंच के लिए, मोटो स्मार्टफोन अपडेट में एक नया फीचर शामिल है जोकि आने वाली सूचनाओं के लिए फोन को फ्लैश करती है।
यह हेल्थ डेटा के प्रबंधन के लिए एक सेंट्रलाइज्ड प्लेस को भी लांच करता है।
Moto G84 5G के लिए यह एंड्रॉइड 14 अपडेट मोटोरोला की अपने कई स्मार्टफोन को अपडेट करने की व्यापक योजना का हिस्सा है।