By: Resham Singh
Credit: Google Image
वैसे तो थिएटर्स में जब भी कोई नई फिल्म रिलीज होती है तो दर्शक उसके ओटीटी रिलीज का इंतजार करने लगते हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
अभय वर्मा और शरवरी वाघ स्टारर इस फिल्म के डिजिटल राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार की तरफ से ख़रीदे थे।
फिल्म 'स्त्री', 'रूही' और 'भेड़िया' के बाद चौथी फिल्म 'मुंज्या' लेकर आए हैं, जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं।
इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म की कहानी बिलकुल फ्रेश है, और फिल्म में कलाकारों की कलाकारी आपका दिल जीत लेंगी।
आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शरवरी, अभय वर्मा, मोना सिंह, सत्यराज अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी साल 1952 से शुरू होती है, जहां एक ब्राह्मण लड़के मुंज्या को अपने से कई साल बड़ी लड़की मुन्नी से प्यार हो जाता है।
इसके आलावा उससे शादी भी करना चाहता है, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है, फिर वो काला जादू का सहारा लेता है, जिसमें उसकी जान चली जाती है।
जिस दिन मुंज्या का निधन होता है, उसी दिन उसका मुंडन किया गया था।
फिल्म में ऐसा बताया गया है कि अगर किसी ब्राह्मण लड़के का निधन उसके मुंडन से 10 दिन पहले हो जाए तो वह ब्रह्मराक्षस बन जाता है।