नैन्सी त्यागी ने “Cannes Film Festival” में ड्रेस को खुद से किया डिजाइन

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

इस फेस्टिवल में उत्तर प्रदेश की बेटी  नैन्सी त्यागी ने कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर मचाया धमाल।

वैसे तो इस इवेंट में जहां लोग बड़े डिजाइनर की लाखों-करोड़ों की ड्रेस पहनकर अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर UP की बेटी नैन्सी ने खुद का डिजाइन किय हुआ आउटफिट पहना, जो 20 किलो का है।

नैन्सी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने 'कान' लुक की तस्वीरें साझा कर खुद इस बाक का खुलासा किया है।

बताते चले नैन्सी त्यागी यूपी के छोटे से गांव बरनवा की रहने वाली हैं। उनका कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुंचना किसी बड़ी कामयाबी से कम नहीं है।

उन्होंने 12वीं की पढ़ाई करने बाद वह दिल्ला में शिफ्ट हो गई थीं। परन्तु, कोविड के दौरान उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थीं।

इसके बावजूद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी, और घर का खर्च चलाने के लिए सिलाई का काम शुरू किया।

वैसे तो वह वह सोशल मीडिया पर अपने बनाए गए कपड़ों की वीडियो साझा करती हैं।

उनके वीडियोज को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। इसके बाद उनकी बनाई गईं वीडियों सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं।

उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने डेब्यू के बाद एक बातचीत में कहा, इतना बड़ा उनका सपना नहीं था, जहां वो आज खड़ी हैं।

Nancy Tyagi Cannes Outfit 2024