By: Resham Singh
यह खूंखार तस्कर वीरप्पन पर बनी डॉक्युसीरीज है, जिसे सेल्वामणि सेल्वराज ने डायरेक्ट किया है।
Image Credit : Google
इसमें वीरप्पन के अतीत, राजनीतिक और पुलिस द्वारा उसको पकड़ने की कोशिशों के बारे में बताया गया है।
Image Credit : Google
सात एपिसोड में बनी यह सीरीज बेहतरीन कोरियाई ड्रामा थ्रिलर है। सीरीज की कहानी किम मो मील लड़की के किरदार पर है।
Image Credit : Google
जो रात को मास्क पहनकर इंटरनेट पर पॉपुलर हो जाती है, लेकिन एक दिन जब उस पर तीन कत्ल का इल्जाम लगता है तो उसकी लाइफ पूरी तरह बदल जाती है।
Image Credit : Google
यह सीरीज आपको हर कदम पर सस्पेंस देती है, साथ ही इमोशनल भी करती है।
Image Credit : Google
सीरीज में क्राइम थ्रिलर, एक्शन के साथ कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगा है, जिसे आप सात एपिसोड में देख सकते हैं।
Image Credit : Google
राजकुमार राव, दुलकर सलमान, गुलशन देवैया और सतीश कौशिक जैसे कई कलाकार सीरीज में नजर आए हैं।
Image Credit : Google
सीरीज की कहानी एरिन कार्टर पर आधारित है, जो एक मां और ब्रिटिश टीचर है।
Image Credit : Google
वह स्पेन के बार्सिलोना शहर में रहती है। फिर एक दिन जब एरिन शॉपिग कर रही होती है, तभी अचानक कुछ चोर शॉपिग मॉल में घुस जाते हैं।
Image Credit : Google
जिससे एरिन कार्टर की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। क्राइम थ्रिलर, एक्शन से भरी यह सीरीज सात एपिसोड में बनाई गई है।
Image Credit : Google
Image Credit : Google
Netflix के चोरी-चकारी, स्मगलिंग से रोमांस तक, ये वेब सीरीज व फिल्में देगा आपको मजा।
Netflix के चोरी-चकारी, स्मगलिंग से रोमांस तक, ये वेब सीरीज व फिल्में देगा आपको मजा।