कोई नहीं देख पायेगा आपका WhatsApp प्राइवेट चैट, ऐसे लगाए WhatsApp मैसेज पर 'मोटा' ताला” !

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

WhatsApp ने पिछले साल ही चैट लॉक के फीचर को लांच किया था।

इस फीचर्स के तहत आपको चैट को हिडेन फोल्डर में पासकोड, फिंगरप्रिंट या फेस ID के जरिए छुपाने की सुविधा मिलती हैं।

अब कंपनी ने चैट लॉक फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए भी लांच कर दी है।

फिलहाल ये फीचर एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.8.4 के लिए है, और आने वाले समय में ये फीचर लिंक्ड डिवाइस के लिए भी लांच कर दिया जाएगा।

WhatsApp फीचर ट्रैकर WABetaInfo ने दावा किया कि वॉट्सऐप लिंक किए गए डिवाइसों के लिए लॉक्ड चैट फीचर पर काम कर रहा है।

शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक ऐप यूज़र्स को लिंक किए गए डिवाइस पर चैट तक एक्सेस पाने के लिए सीक्रेट कोड सेट करने की अनुमति देगा।

चैट लॉक सेटिंग्स सीक्रेट कोड ऑप्शन पर जाकर सीक्रेट कोड को प्राइमेरी डिवाइस से सेट करना होगा।

जैसा कि उल्लेख किया गया है, व्हाट्सएप ने मई 2023 में एक नया चैट लॉक फीचर शुरू किया और यह फीचर मौजूदा समय में प्राइमेरी डिवाइस तक सीमित है।

लॉक की गई चैट के नोटिफिकेशन में न तो सेंडर का नाम दिखेगा और न ही मैसेज का प्रीव्यू दिखाई देगा।

यूज़र्स इन छिपी हुई बातचीत को एक अलग लॉक किए गए चैट फोल्डर में देख सकते हैं, जिसे सिर्फ पासकोड, फिंगरप्रिंट और फेस आईडी के जरिए ही एक्सेस किया जा सकता है।

WhatsApp Tricks: कहीं आपको कोई WhatsApp पर ट्रैक तो नहीं कर रहा है? इन तरीको से पता लगाएं।