अब आधे खर्च में लग जाएगा Jio AirFiber का नया कनेक्शन

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

वैसे तो 599 रुपये वाला प्लान, जोकि बेसिक ऑप्शन है, जिसमे आपको तीन महीने के सब्सक्रिप्शन के लिए 2,121 रुपये खर्च आते है।

30Mbps स्पीड प्लान

इसके आलावा नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ आना वाला 888 रुपये का प्लान अभी भी केवल 6 महीने और 12 महीने के लिए ही उपलब्ध है।

दूसरा है 100Mbps स्पीड वाला प्लान तो इसमें आपको 899 रुपये वाला प्लान, 3 महीने के लिए 3,183 रुपये में उपलब्ध है।

100Mbps स्पीड प्लान

जबकि 1,199 रुपये 3 महीने के लिए 4,244 रुपये (इसमें 18% GST शामिल है) इस कीमत पर उपलब्द है।

1499 रुपये का यह प्लान, 3 महीने के लिए 5,307 रुपये कीमत पर मिल रहा है।

300Mbps स्पीड प्लान

इसके साथ ही इस प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैनकोड समेत कुल 17 OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

500Mbps स्पीड का यह प्लान 2499 रुपये का है, जिसे 3 महीने के लिए 8,847 रुपये कीमत पर मिल रहा है।

500Mbps स्पीड प्लान

इसके आलावा इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैनकोड समेत कुल 17 ओटीटी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

इसके आलावा इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम लाइट, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और फैनकोड समेत कुल 17 OTT सब्सक्रिप्शन मिलते हैं।

लीक हुआ iPhone SE 4 के कीमत और फीचर्स, जानें कब होगा लॉन्च?