By: Resham Singh
All Images Credit to Google
Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन में 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.70 इंच की 3D Amolate Display के साथ लांच किया जायेगा।
यह स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है साथ ही 950निट्स ब्राइटनेस का भी सपोर्ट करती है।
Oppo के इस स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर भी उपलब्ध कराया गाया है।
Oppo का लेट्स मॉडल Oppo A3 Pro 5G स्मार्टफोन कोे expansion technology टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है।
जोकि इस स्मार्टफोन के लिए फिजिकल रैम में 12GB वचुर्अल रैम एक्स्ट्रा जोड़ी जा सकती है जिसके मोबाइल को 24GB RAM तक की पावर मिलती है।
इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
इस फ़ोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 64 मेगापिवक्सल प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस मौजूद है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Oppo A3 Pro 5G को Oppo की कंपनी ने 12 अगस्त 2024 को लांच करेगी।
OPPO A2 Pro 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी सपोर्ट दिया गाया है।