By: Resham Singh
सबसे पहला ये की अपने बच्चों को 20 साल की उम्र से पहले अकेले ट्रैवलिंग करने की ट्रेनिंग जरूर दे देनी चाहिए।
अभी के समय में 18 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए, साइकिल और बाइक तो सबसे जरूरी skills बन चुकी है।
लेकिन अपने बच्चो को साइकिल और बाइक अपनी निगरानी में सिखाएं, ऐसा नहीं करने पर पुलिस उसको पकड़ भी सकती हैं।
इसके आलावा अपने बच्चों को पैसे मैनेज करना भी सिखा दे ताकि वह फिजूल में अपने पैसों को खर्च न करें।
इस उम्र में आपके बच्चे ये सब चीजे दिमाग में जल्दी कैप्चर कर लेंगे।
बच्चे गलतियों से अच्छी तरह सीख पाते हैं। इसलिए उन्हें गलतियां करने की इजाजत दें। उन्हें बात बात पर डांटे नहीं, उन्हें सुधरने का मौका दें।
इसलिए बच्चे के सामने आप ऐसा काम करें कि वह भी आपकी तरह बनें।
अच्छी आदतें सिखाने का ये सबसे अच्छा तरीका हो सकता है। इस तरह उन्हें नई दिशा मिलेगी और वे कॉन्फिडेंट रहेंगे।
बच्चे को अपनी राय रखने का मौका हर माता पिता को देनी चाहिए। इस तरह उसे सोचने और अपनी बात सही तरीके से रखने की आदत होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा।
बच्चे को किसी नई चीज को सीखने और उसमें हिस्सा लेने के लिए मोटिवेट करना जरूरी है। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।