Poacher Review गलती से भी नहीं छोड़ सकते है पोचर वेब सीरीज को, जानें इसकी पूरी जानकारी !

By: Resham Singh

'पोचर' वेब सीरीज की कहानी हाथियों के शिकार की है। किस तरह से उनके दांतों के लिए उनका शिकार बनाया जाता है।

जब इस बात की पड़ताल की जाती है कि हाथियों के शिकार कौन कर रहा है, किस तरह किया जा रहा है।

यहाथी दांत के शिकार की घटनाओं की जांच करने वाली फॉरेस्ट ऑफिसर जब इसकी तह तक जाती है।

इससे समझ में आता है कि तार बहुत ऊपर तक जाते हैं. कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है।

कई रोमांच और गुस्सा पैदा करने वाले सीन भी आते हैं। वेब सीरीज में कलाकारों की एक्टिंग भी शानदार है।

'पोचर' वेब सीरीज के क्रिएटर रिची मेहता है। रिची मेहता वो शख्स हैं जो इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए दिल्ली क्राइम बना चुके हैं।

एक बार फिर उन्होंने ऐसा विषय चुना, जिसे हम अकसर अखबार की सुर्खियों में नजर अंदाज कर जाते हैं।

जिसके बारे में सोचने के लिए हमारी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बहुत ही मामूली समय होता है।

लेकिन रिची ने इस कहानी को मजबूती के साथ पेश किया साथ ही पोचर वेब सीरीज को कुछ इस तरह बुना है।

आठ एपिसोड की ये वेब सीरीज कहीं थकाती नहीं है और इसे देखने को रोमांच लगातार बना रहता है।

Rakul Preet Singh Wedding: संपन्न हुई रकुल और जैकी की शादी, सात जन्मों के लिए एक-दूजे के बंधन में बंध गए !