By: Resham Singh
Post Office Monthly Saving Scheme एक प्रकार की Deposit Scheme है। जिसमे की एकमुश्त जमा करने पर हर महीने आमदनी होती है।
Account पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान डाक घर के Savings Account में हर महीने किया जाता है।
5 साल बाद आप अपनी Deposit की गई रकम को वापस ले सकते हैं।
अगर आप भी इस Scheme में Single और Joint Account Open करवा सकते हैं।
Joint Account दो या तीन लोग ही मिलकर खोल सकते हैं।
Single Account में 9 लाख और Joint Account में 15 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं।
अगर आप और आपकी पत्नी मिलकर ये Account Open करवाते हैं। तो सिर्फ ब्याज से ही 5 लाख से ज्यादा कमाई कर लेंगे
Post office Monthly income scheme में देश का कोई भी नागरिक अपना Account खुलवा सकता है।
आप बच्चा 10 साल से कम उम्र का है, तो उसके नाम पर उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक Account खुलवा सकते हैं।
बच्चे की उम्र 10 साल होने पर वह खुद भी Account के संचालन का अधिकार पा सकता है।