By: Resham Singh
All Images Credit to Google
ब्रिटेन की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं।
सुर्खियों में रहने का कारण इन प्रिंस विलियम (Prince William) का पत्नी की सहेली रोज़ हैनबरी (Rose Hanbury) के साथ अफेयर की ख़बरें सामने आ रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पेट की सर्जरी और ब्रिटेन में मदर्स डे के बाद काफी समय तक लोगों से दूर थीं।
इसके बाद सोशल मीडिया पर अलग-अलग लोगों में बहस शुरू हो गई, जिसमें कोई तो यह कह रहा था कि यह तस्वीर नकली है।
अभी तक मामला पुराना हुआ भी नहीं था कि शाही परिवार में एक और मामला सामने आ गया है।
यह अफवाहें हैं कि केट मिडलटन के पति प्रिंस विलियम के अफेयर इसके ऊपर काम किया जा रहा है।
प्रिंस विलियम का अफेयर होने की बात को बड़ी ही तेजी से हवा मिल रही है।
ऐसा भी कहा जा रहा है कि केट मिडलटन के इतने दिनों तक गायब रहने की वजह उनके पति प्रिंस विलियम का अफेयर ही था।
मिली जानकारी के मुताबिक केट की अजीज दोस्त कही जाने वाली रोज हैनबरी के साथ प्रिंस विलियम का अफेयर होने की बात कही जा रही है।