Priyanka Chopra Met Gala 2024 में नहीं लेगी हिस्सा

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

बॉलीवुड एक्सेस प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि, वह इस साल के मेट गाला का हिस्सा नहीं बन पाएंगी।

वह अपनी फिल्म की शूटिंग में इस समय काफी व्यस्त सी हो गई हैं, जिसकी वजह से वह इस साल के मेट गाला इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी।

एक्ट्रेस आगे यह भी बताती है कि, मुझे नहीं पता है कि कौन इस साल मेट गाला में हिस्सा ले रहा है।

लेकिन मैं निश्चित रूप से यह कह रही हू कि इस साल के इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाऊँगी, क्योंकि मैं अभी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हूं।

ऐसा लगता है कि मुझे मेट गाला के दौरान लोगों की क्रिएटिविटी को देखने में वाकई मजा आने वाला है।

इसके साथ ही जब उन्हें बताया गया कि जैंडाया इस बार हिस्सा लेनी वाली हैं।

एक्ट्रेस ने कहा कि वह बहुत शानदार हैं और हम निश्चित रूप से उनका इंतजार कर रहे हैं।

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आगे यह भी कहा कि, वह इस साल के इवेंट में आने वाले जैंडाया का बेसब्री से इंतजार है।

साल 2024 में मेट गाला इवेंट को सोमवार यानि 6 मई को न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में आयोजित किया जायेगा।

यह कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट की 'स्लीपिंग ब्यूटीज- रीवाकिंग फैशन' प्रदर्शनी के उद्घाटन का प्रतीक होगा। इसके आलावा इस साल की थीम का नाम 'द गार्डन ऑफ टाइम' रखा गया है।

Met Gala 2024 में Priyanka Chopra नहीं ले पाएंगी हिस्सा