Project Q* क्या है? जानें इसकी संपूर्ण जानकारी।

By: Resham Singh

Project Q* एक Artificial General Intelligence (AGI) है, जो खुद से Mathematics के सवालों को हल कर सकता है।

Project Q* इंसानों की तरह ही Reasoning जैसे Problems को Solve करने की काबिलियत रखता है।

इसके बारे में Sam Altman ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि AI इंसानों से अधिक Smart हो सकते है।

Project Q* को नाने का Credit Sutskever को दिया जाता है. इसके बाद में इसे Szymon Sidor और Jakub Pachocki ने आगे बढ़ाया।

वैसे तो इस तरह के AI का अंदाजा काफी समय से लगाया जा रहा था, लेकिन इस Project के बारे में जानकारी पहली बार सामने आई है।

Researchers के लिखे गए लेटर में Project Q*  की काबिलियत और उससे होने वाले खतरों के बारे में बताया है।

Report में बताया है कि OpenAI के पास अभी इस Project को रोकने के पर्याप्त साधन नहीं है।

Researchers की Report के मुताबिक, इस Model ने कथित तौर पर आंतरिक आक्रोश को भड़काया।

इस चेतावनी को उन प्रमुख कारणों में से एक माना जाता है, जिसके कारण Altman को बर्खास्त किया था।

यह भी पढ़ें |

Generative AI में कैसे महारत हासिल करें? इन Step को करे Follow.