KKR VS SRH  के बीच होगी क्वालीफाई 1 की जंग,  जाने कब, कहां और रिकॉर्ड।

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

IPL 2024 के नॉकआउट मुकाबलो की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल 2024 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता एवं हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।

कोलकाता ने अपना सफर पॉइंट टेबल मे नम्बर एक पर रहकर अपना सफर खत्म किया था।

वही हैदराबाद नंबर 2 पर है हैदराबाद को अच्छी रन रेट का फायदा मिला और राजस्थान से ऊपर है।

आईपीएल क्वालीफायर 1 का मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच भारतीय समय अनुसार 7:30 से शुरू किया जाएगा टॉस करने का समय 7:00 बजे रहता है।

अब तक हेड टू हेड मुकाबले में कोलकाता हैदराबाद से आगे है दोनों के बीच 26 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें कोलकाता ने 17 एवं हैदराबाद ने 9 मेंच जीते हैं।

कोलकाता के लिए बल्लेबाजी मे नारायण ने सबसे ज्यादा 462 रन बनाए हैं एवं गेंदबाजी में सबसे ज्यादा विकेट चक्रवर्ती ने 18 लिए हैं।

हैदराबाद के लिए बल्लेबाजी में सबसे अधिक रन हेड ने 533 एवं सबसे ज्यादा विकेट टी नटराजन ने 17 लिए है।

गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी  स्टेडियम की पिच ज्यादातर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है।

गुजरात में बारिश की किसी भी प्रकार की कोई संभावना नहीं है मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है।

कोलकाता के कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे टो वही हैदराबाद की कप्तानी विश्व कप विजेता पेट कमिंस करेंगे।

Travis Head Wife: शादी के बाद चमकी किस्मत।