IPL क्वालीफायर 2 में राजस्थान एवं हैदराबाद होगी आमने सामने जाने कौन किस पर भारी।

By: Resham Singh

All Images Credit to Google

आज क्वालीफाई 2 का मुकाबला खेले जाने वाला है जिसमें फाइनल में जगह पक्की करने के लिए आज हैदराबाद एवं राजस्थान की टीम आमने-सामने होने वाली है।

मैच अपने समय अनुसार चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच 7:30 बजे से स्टार्ट होगा।

हैदराबाद अब तक तीन बार क्वालीफाई 2 के मुकाबले खेल चुकी है जिनमें से उसे दो बार जीत एवं एक बार हार का सामना करना पड़ा है।

वही राजस्थान तीसरी बार क्वालीफाई 2 खेलेगी अब तक उसे एक बार हार एवं एक बार जीत का सामना करना पड़ा है।

1. हेड तू हेड में हैदराबाद केवल एक जीत से आगे। अब तक दोनों के बीच 19 मुकाबले हुए हैं जिनमें से 9 राजस्थान ने एवं 10 हैदराबाद ने जीते हैं।

राजस्थान ने अपना पहला आईपीएल खिताब 2008 में जीता,वही राजस्थान 2022 में उपविजेता रही थी।

IPL प्लेऑफ मे सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमे।