By: Resham Singh
All Images Credit to Google
राम चरण और उनका परिवार हैदराबाद के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल है।
उनकी कुल संपत्ति की बात करें तो यह लगभग 1300 करोड़ रुपये है। आरआरआर स्टार हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्रमुख स्थान पर स्थित एक शानदार बंगले में रहते है।
राम चरण के पास बेहद महंगी कारों का कलेक्शन है। एक्टर के पास रोल्स रॉयस फैंटम जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत 7 करोड़ रुपये है।
एक्टर को कलाई पर घड़ी पहनने का भी शौक है. उनके पास कई महंगी घड़ियां हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो राम चरण के पास 30 घड़ियों का कलेक्शन है। उन्हें एक बार Nautilus ब्रांड की Patek Philippe घड़ी पहने देखा गया था, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है।
राम चरण ट्रूजेट एयरलाइंस कंपनी के चेयरमैन हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस कंपनी में 127 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
इस एयरलाइन की प्रतिदिन पांच से आठ उड़ानें उपलब्ध हैं। राम चरण अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए दूसरी जगहों पर जाने के लिए अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करते हैं।
अभिनेता की स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उपस्थिति है। उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला अपोलो लाइफ की चेयरपर्सन हैं।
इसमें राम चरण की भी हिस्सेदारी है. आपको बता दें कि उपासना के दादा ने अपोलो की शुरुआत की थी।